अगर न सुलझें उलझनें/सब ईश्वर पर छोड़। नित्य प्रार्थना कीजिये/ शांत चित्त कर जोड़।

Saturday 18 July 2015

जल बरसाओ मेघ रे

जल बरसाओ मेघ रे, मुनिया बड़ी उदास। 
कागज़ किश्ती उड़ चली, पानी की है आस।

मेघा हम तो चाहते, ना सूखा ना बाढ़। 
सावन बरसे झूमके, भीगा हो आषाढ़।

तरस गए जल बूँद को, मेघ बुझाओ प्यास।
चार मास के पाहुने, बँधी तुम्हीं से आस।

नदिया पोखर मौन हैं, खोई है पहचान।
लोग नहीं अब पूजते, किया नहीं जल दान।

वसुधा राह निहारती, बादल सुनो पुकार।
सूरज ने वेधा बदन, दे दो शीतल धार।

तर हों खेत किसान के, बोए श्रम के बीज।
खुशहाली के साथ हो, इस सावन की तीज। 

-कल्पना रामानी 

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers