अगर न सुलझें उलझनें/सब ईश्वर पर छोड़। नित्य प्रार्थना कीजिये/ शांत चित्त कर जोड़।

Tuesday 4 September 2012

खोए खोए लोग














जब से आए शहर में,लेकर धन का रोग
यहाँ अकेले हो गए, खोए खोए लोग।

 ना तो कोई मित्र है, ना ही रिश्तेदार
और मिल पाया यहाँ, अपनों का वो प्यार।

 सुबह निकलते काम पर, दिन भर बने मशीन
रात गए घर लौटते, थके हुए गमगीन।

 सपने तो देखे बड़े, मद में थे तब चूर
रहे हाथ खाली, हुए, स्वजनों से भी दूर।


हालत शहरों की दिखी, गाँवों से बदहाल
घर ऐसे ज्यों घोंसले, सड़कें उलझा जाल।

सब पाने की होड़ में, दौड़े बेबुनियाद
क्या पाया क्या खो दिया, अब रहा वो याद।

 हुए अकेले माँ पिता, कौन बंधाए धीर
रेखा चित्र दिखा रहे, इन चेहरों की पीर।

 सुविधाओं को गाँव में, ले आते जो आज
क्यों शहरों को दौड़ते, खोकर अपना राज।


-कल्पना रामानी

No comments:

पुनः पधारिए


आप अपना अमूल्य समय देकर मेरे ब्लॉग पर आए यह मेरे लिए हर्षकारक है। मेरी रचना पसंद आने पर अगर आप दो शब्द टिप्पणी स्वरूप लिखेंगे तो अपने सद मित्रों को मन से जुड़ा हुआ महसूस करूँगी और आपकी उपस्थिति का आभास हमेशा मुझे ऊर्जावान बनाए रखेगा।

धन्यवाद सहित

--कल्पना रामानी

Followers